बाइक पर अफीम सप्लाई करते दो तस्कर हुए गिरफ्तार
27 मार्च, 22 प्रतापगढ़। आज राजस्थान के जिला प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने शनिवार को नाकाबंदी में बाइक पर सवार दो तस्करों के पास से 5 किलो अवैध अफीम बरामद की है। पूछताछ के बाद पुलिस ने अफीम ले जाते दोनों तस्करों एवं खरीददार को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। तस्करों से फिलहाल पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ कर रही है। जब्त की गई अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है।
प्रतापगढ़ एसपी अमृता दुहन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा एवं सीओ मनीष बडगूजर के मार्गदर्शन में शनिवार को थानाधिकारी कपिल पाटीदार एवं थाना छोटी सादड़ी पुलिस टीम ने बाईक सवार दो अफीम तस्कर एवं अवैध अफीम के खरीददार को गिरफ्तार किया है।
एसपी दुहन ने बताया कि शनिवार को नेशनल हाईवे पर कारुण्डा चौराहे से आगे थाना छोटी सादड़ी पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक पर आए विजेश गुर्जर पुत्र रामेश्वर लाल व देवकिशन गुर्जर पुत्र भरत लाल निवासी बरवाड़ा देवल थाना छोटी सादड़ी को 5 किलो अवैध अफीम ले जाते गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने पूछताछ में उनके गांव के ही रामेश्वर लाल पुत्र मोहन लाल धाकड़ के लिए अफीम ले जाना बताया। इस पर रामेश्वर लाल धाकड़ को भी गिरफ्तार किया गया।