JWTDA ने किया कोरोना वायरस बचाव कार्यक्रम
आज बृहस्पतिवार को विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के संदर्भ में जयपुर होलसेल टेक्सटाइल एंड डीलर एसोसिएशन के तत्वधान में जौहरी बाजार स्थित समस्त पुरोहित जी के कटले कपड़ा मार्केट में जनहित को ध्यान में रखते हुए सभी आगंतुकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सैनिटाइजर का वितरण किया गया।
संस्था के अध्यक्ष अनिल भोमिया ने बताया की पूरे पुरोहित जी के कटले में लगभग 1000 दुकानें है जिसमें लगभग प्रति 3 व्यक्ति एक दुकान पर होते हैं एवं दिन भर में लगभग 7000 से 9000 कस्टमर प्रतिदिन पुरोहित जी के कटले में में विजिट करते हैं। संस्था के सभी पदाधिकारियों ने सभी आगंतुकों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके भी बताएं। संस्था ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संदर्भ में जारी नोटिफिकेशन को ध्यान में रखते हुए आगे भी ऐसे कार्यक्रम जारी रखने की इच्छा जाहिर करी।
इस जनहित जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल भूमिया, अवनीश लोढ़ा, राकेश माथुर, सुरेश बंसल, मोहन तलरेजा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।