चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिला पदोन्नति का तोहफा
10 जून, 2025 जयपुर। जयपुर डिस्काॅम में मंगलवार को निगम में कार्यरत 22 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। निगम कि विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिशो के आधार पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदोन्नति देकर वाणिज्यिक सहायक-द्वितीय के पद पर नियुक्ति प्रदान की है।
डिस्काॅम्स चेयरमैन व जयपुर डिस्काॅम की प्रबन्ध निदेशक सुश्री आरती डोगरा ने बताया कि सभी को जयपुर डिस्काॅम के विभिन्न कार्यालयों में वाणिज्यिक सहायक-द्वितीय के रिक्त पदों पर नियुक्ति दी गई है। इसके साथ ही नियंत्रक अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि पदोन्नत कार्मिकों को नव पदस्थापित स्थान पर कार्य ग्रहण करने के लिए तुरन्त प्रभाव से कार्यमुक्त करें। सभी पदोन्नत कार्मिको को पदस्थापित कार्यालयों में 20 जून, 2025 तक कार्यग्रहण करने के निर्देश प्रदान किए है।