नाबालिग से गैंगरेप में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
14 अप्रैल, 22 चूरू। आज राजस्थान की चुरू पुलिस ने नाबालिग से गैंगरेप के मामले में गठित टीम द्वारा गुरुवार को मुख्य आरोपी कमल कुमार मेघवाल पुत्र रतनलाल (21) निवासी सहनाली छोटी थाना रतन नगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित से गैंगरेप का वीडियो बनाने व साथी अभियुक्तों के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।
चूरू एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि 11 अप्रैल को महिला थाना चूरू में नाबालिग से गैंगरेप के मामले में धारा 376 (2) (एन), 376डी, 323 आईपीसी व 5 (एल)/6 पोक्सो एक्ट में दर्ज मुकदमें में अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआईयूसीएडब्लू देवानंद द्वारा महिला थाना, थाना रतननगर व उनके कार्यालय से टीम गठित की गई।
गठित टीम ने अभियुक्तों की तलाश में सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी। जिसके परिणाम स्वरूप गुरुवार को मुख्य आरोपी कमल कुमार को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में महिला थाना से हेड कांस्टेबल राजू सिंह कॉन्स्टेबल अनूप सिंह राणा थाना रतन नगर से एसआई सुरेंद्र सिंह एवं एसआईयूसीएडब्ल्यू कार्यालय से हेड कांस्टेबल जयवीर सिंह व कांस्टेबल सुनील कुमार की मुख्य भूमिका रही।