Monday, February 17, 2025
Rajasthan

एससी-एसटी विधायकों ने लिपिक परीक्षा में बेकलॉग जोड़ने पर सीएम गहलोत को धन्यवाद दिया

आज बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सरकारी आवास पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विधायकों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात कर लिपिक ग्रेड-द्वितीय भर्ती परीक्षा-2018 में एससी-एसटी का बैकलॉग जोड़ने के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर बगरू विधायक श्रीमती गंगा देवी, जमवारामगढ विधायक गोपाल मीणा, बामनवास विधायक श्रीमती इन्द्रा मीणा, चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, निवाई विधायक प्रशान्त बैरवा उपस्थित थे।

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजपाल मीना ने भी बैकलॉग जोड़ने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
उल्लेखनीय है लिपिक ग्रेड-द्वितीय भर्ती परीक्षा-2013 में शेष रहे अनुसूचित जाति, जनजाति एवं सहरिया आदिम जनजाति के 1588 बैकलॉग पदों को क्लर्क ग्रेड द्वितीय भर्ती परीक्षा-2018 के सफल अभ्यर्थियों की सूची से नियुक्ति प्रदान करने की मंजूरी दी थी। इसके बाद राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *