थाना विद्याधर नगर की वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 5 गिरफ्तार
22 सितम्बर, 22 जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले के पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर उत्तर क्षैत्र में लगातार हो रही वाहन चोरियों व मंदिरों से दानपात्र व मुर्तियों के आभुषणों की चोरी की लगातार बढती वारदातों पर रोकथाम व चोरी करने वाले मुलजिमान की गिरफ्तारी हेतु जिला जयपुर उत्तर में सम्पति संबंधी अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के तहत अति० पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर (द्वितिय) धर्मेन्द्र सागर के निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्रीनगर महेन्द्र कुमार गुप्ता के सुपरविजन में वीरेन्द्र कुरील पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना विधाधर नगर, दिलिप सिंह शेखावत पु०नि० थानाधिकारी थाना शास्त्रीनगर के नेतृत्व में मदनलाल स०उ०नि०, मदनसिंह स०उ०नि०, गिरधारी लाल कानि० 6870, कानि० मुकेश 3238, मामराज कानि० 3603, श्री चंदन कानि0 3299, श्री दीपक कुमार कानि0 7862, मंजीत कानि० 9442, मोहनलाल कानि० 12701 की एक टीम गठित की गई।
थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा मुलजिमान की तलाश हेतु वारदातों के घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फूटेज की जांच की गई। दौराने तलाश माल मुलजिमान गठित टीम के सदस्य मामराज कानि० 3603 द्वारा वारदातों को अंजाम देने वाले संदिग्ध शख्सों को चिन्हित कर चोरी किये सामान का बंटवारा करने के स्थान की सूचना प्राप्त की गई जिस पर थाना से अन्य जाब्ता भिजवाया जाकर मुलजिमान 1. समीर शेख उर्फ चांद पुत्र मोईनुद्दीन जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी म.न. 264 ईमाम चैक श्रीराम टीला कच्ची बस्ती सन्ना बाई के मकान के पास थाना भट्टाबस्ती जयपुर 2. सलमान उर्फ काली पुत्र मुख्तार अली जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी बंजारा कच्ची बस्ती बडी मस्जिद के सामने दुसरी गली सोना आंधी का मकान हसनपुरा सदर जयपुर 3. अफजल उर्फ टैबलेट पुत्र श्री शब्बीर गुड्डू उम्र 20 साल जाति पठान मुसलमान निवासी किरायेदार आरके हाटल के पास, पुराना चुन्ने के भट्टे के पास, पप्पू भाई का मकान थाना भट्टा बस्ती जयपुर को चोरी के माल का बंटवारा करते समय दबोचने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त मुलजिमान वारदात के बाद चोरी के माल को आपस में बांट लेते हैं व चोरी किये सामान को सुजानगढ, चुरू, जयपुर में जानकारों के माध्यम से बेचतें हैं। उक्त मुलजिमान से अनुसंधान से आपराधिक षडयंत्र में शामिल मुलजिम मोहम्मद सफी पुत्र सलाउदीन जाति मुसलमान उम्र 53 साल निवासी मुस्तबा मजिस्द के पास वार्ड नम्बर 10 पुलिस थाना छापर जिला चुरु व चोरी का माल खरीदने वाले मुलजिम आर नारायण सोनी पुत्र राजकुमार सोनी उम्र 31 साल निवासी कालवाल मंदिर वार्ड नम्बर 13 पुलिस थाना कोतवाली सुजानगढ चुरु को गिरफतार किया गया है। मुलजिमान द्वारा जून माह से अब तक काफी वारदातों को अंजाम दिया गया है जिनमें 18 वारदातों का खुलासा किया जा चुका है मुलजिमान से विस्तृत अनुसंधान व पूछताछ जारी है।
तरीका वारदात:-
मुलजिमान आला दर्जे के नकबजन है जो सर्वप्रथम वारदातों को अंजाम देने से पहले दुपहिया वाहन चोरी करते है फिर उस चोरी किये वाहन से रैकी कर वारदातों कों अंजाम देते हैं। मुलजिमान एक चोरी किये गये वाहन से दो तीन वारदातों को अंजाम देते हैं फिर नई मोटरसाईकिलें (पावर बाईक) चोरी कर नई वारदाते करते हैं। पुरानी चोरी की गई मोटरसाईकिलों को सुनसान स्थान पर छिपाकर रखते हैं तथा वाहन बदल बदल कर वारदातों को अंजाम देते हैं। वारदात के दौरान किसी मकान में जाग होने पर कमरे का दरवाजा बंद कर बाहर से कंुदी लगा देते है। चोरी के माल को आपस में बांट लेते हैं व चोरी किये सामान को सुजानगढ, चुरू, कोटा व जयपुर में जानकारों के माध्यम से बेचतें हैं। गिरफतारशुदा मुलजिमान में से समीर शेख उर्फ चांद गैंग का लीडर है जिसके खिलाफ 25 आपराधिक प्रकरण दर्ज है जो जेल से बाहर आते है नये शख्स के साथ मिलकर वारदाते करने लग जाता है।
गठित टीम:-
थाना विधाधर नगर जयपुर उत्तर में मदनलाल स०उ०नि०, मदनसिंह स०उ०नि०, देवीलाल एचसी० 843, कैलाशचन्द्र एचसी० 555, गिरधारी लाल कानि० 6870, कानि० मुकेश 3238, मामराज कानि० 3603, चंदन कानि० 3299, मंजीत कानि० 9442, दीपक कुमार कानि० 7862, मोहनलाल कानि० 12701, रजत कानि० 10334, मनोज कानि० 7197 तकनीकी सहायक पुलिस उपायुक्त कार्यालय जयपुर उत्तर एवं थाना शास्त्रीनगर जयपुर उत्तर लक्ष्मण सिंह स०उ०नि०, रामस्वरूप स०उ०नि०, अर्जुनलाल एचसी० एवं नीरज कुमार कानि० 12715
मुख्य भूमिका :-
उक्त वारदातों का खुलासा करने में टीम से गिरधारी लाल कानि० 6870, मामराज कानि० 3603, चंदन कानि० 3299 व मुकेश कानि० 3238 की मुख्य भूमिका रही है।