Saturday, July 19, 2025
Rajasthan

224 अधिकारी/कर्मचारियों को ACB डीजी डिस्क से किया गया सम्मानित

28 जून, 2025 जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने शनिवार को झालाना डूंगरी, जयपुर स्थित एसीबी मुख्यालय में एसीबी महानिदेशक डिस्क (डीजी डिस्क) सम्मान समारोह में 224 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया।

महानिदेशक डॉ. मेहरडा ने सम्मानित होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि राजस्थान सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुरूप राजस्थान एसीबी ने भ्रष्टाचारियों पर लगातार कार्रवाई की है। हमने प्रयास किया है कि हम आमजन के दिल को विश्वास के साथ छू सकें और उन्हें भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक कर सकें। उन्होंने कहा की हमारे आदर्श हमें स्वं तय करने होंगे। हमारे कार्यों से ही हमारा चरित्र तय होता है इसलिए जनहीत के कार्यों को करने के लिए हमेशा अग्रसर रहें।

ब्यूरो प्रमुख डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा में कहा कि एसीबी राजस्थान में कार्यबल कम है परन्तु हमारे सतत् प्रयास के कारण जिसके चलते पूरे मनोयोग से हमनें आमजन में अपनी मजबूत पहचान बनाई है। उन्होनें कहा कि एसीबी हेल्पलाईन नम्बर 1064 एवं व्हाट्सअप हेल्पलाईन 94135-02834 को भी हमने सुटूंढ बनाया है जिसके परिणाम स्वरूप आमजन द्वारा लगातार हमें सूचना देकर मदद की है, जिससे हमारी कार्यवाहियों में इजाफा हुआ है।

एसीबी महानिदेशक डॉ. मेहरडा ने कहा कि आज एसीबी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके द्वारा किए गए असाधारण कार्य प्रदर्शन कर्तव्य परायणता तथा सराहनीय कार्य के फलस्वरूप डीजी डिस्क व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आज सम्मानित तथा साथ ही एसीबी की पूरी टीम भविष्य में भी इसी लग्न एवं निष्ठा से कार्य करते रहेंगे और ज्यादा से ज्यादा आमजन को भ्रष्टाचार के प्रति सजग एवं जागरूक बनायेगें।

इस अवसर पर अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव, उप महानिरीक्षक राहुल कोटोकी, राजेश सिंह, कालूराम रावत, अनिल कुमार, हरेन्द्र महावर, राजेन्द्र प्रसाद गोयल, शिवराज मीना, पुलिस अधीक्षक प्रशासन डॉ. प्यारे लाल शिवरान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु, ज्ञान प्रकाश नवल, उप अधीक्षक पुलिस सुरेश कुमार स्वामी, पारसमल पंवार, परमेश्वर लाल यादव, पुलिस निरीक्षक रघुवीर शरण, सीताराम सोनी, सज्जन कुमार, श्रीमती सरोज घायल, उप निरीक्षक मनोज कुमार, सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार, ताराचन्द खींची, ज्ञानचन्द शर्मा, मुख्य आरक्षक सुरेश चन्द वर्मा, चन्द्रकान्त व्यास, जगदीश राम, रमेश चन्द मीणा, भगवत सिंह झाला, नरेश कुमार, दौलतराम, अमित ढाका, राकेश कुमार, कालूराम कुमावत, राजेन्द्र यादव, कानिस्टेबल फूलचन्द, श्रीमती पिंकी कंवर शेखावत, रघुनन्दन पांडे, विरेन्द्र कुमार शर्मा, अर्जुन टांकी, मनु शर्मा, इन्द्र सिंह राठौड़, अजय कुमार, धमेन्द्र कुमार, बाबूलाल शर्मा, ओमप्रकाश निठारवाल, ऋषि कपूर, विनोद कुमार, मूलचन्द सैनी, कन्हैयालाल, मदन लाल जाट, नमोनारायण मीणा, श्रवण कुमार कानिस्टेबल चालक हरसहाय, बजरंग लाल, गोविन्द सिंह, को महानिदेशक डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया एवं शंकर सिंह, च.श्रे. कर्मचारी को महानिदेशक प्रशस्ति पत्र से सम्मनित किया गया।

साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, में पदस्थापित श्रीमती सुमन मान्तुवाल, सहायक निदेशक, श्रीमती अरूणा, कनिष्ठ अभियंता, अनिल कौशिक, अति. प्रशासनिक अधिकारी (निजी सहयक), जयप्रकाश, नरपत सिंह, बरिष्ठ सहायक, शिवराज सिंह, हनुमान प्रसाद, सहायक उप निरीक्षक, भरत सिंह, ईश्वर लाल, हैड कानि. को एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में हैड कानि, चालक जीवण राम, कानि. भंवर सिंह, लांगाराम, हरसहाय, शब्बीर अली और बंशीलाल को भी महानिदेशक पुलिस राजस्थान सेवा डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 154 अधिकारियों एवं कर्मचारीयों को उत्तम, अति उत्तम एवं सर्वोत्तम सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *