Saturday, July 19, 2025
Rajasthan

ज्वैलर्स एसोसिएशन के JAS-2025 शो की हुई भव्य लॉन्चिंग

28 जून, 2025 जयपुर। ज्वैलर्स असोसिएशन, जयपुर की ओर से 4 से 6 जुलाई तक सीतापुरा में स्थित Novotel Jaipur Convention Center में जस- 2025 The Premium B2B Show में जयपुर के रंगीन रत्नों एवं जड़ाऊ गहनों का भव्य संसार सजेगा। JAS Show देश के सबसे बड़े B2B (BUSINESS TO BUSINESS) शो में से एक है। यह ग्लोबल ज्वैलरी ट्रेड में JAS-2025 अतर्राष्ट्रीय स्तर का शीर्ष प्लैटफॉर्म है, जहां जयपुर के ज्वैलर्स और रून व्यवसायी अपनी ज्वैलरी के साथ Precious and Semi-Precious Colour Stone का प्रदर्शन करने वाले है। 2007 से ज्वैलर्स असोसिएशन शो जस का सफर अनवरत रूप से आगे बढ़ रहा है। हमारे एग्जीबिटर्स और Pan India से आने वाले ट्रेड बायर्स की डिमांड पर इसे 2021 से B2B का स्वरूप दिया गया। वह प्रयोग सफल भी रहा और हमारे एग्जीबिटर्स को अपने ट्रेड बायर्स के साथ नेटवर्किंग के लिए बेहतर माहौल और ज्यादा समय मिल पाया। इसके बाद लगातार B2B फॉर्मेट पर यह सफल sth edition है। इस वर्ष जस शो को MSME में रजिस्टर्ड क्रिया गया है।

JAS-2025 Inauguration Ceremony JAS-2025 का उद्‌घाटन 4 जुलाई को सुबह 10 बजे C K Venkataraman, MD of Titan Company (Tanishq) जो कि देश का सबसे बडा Retail Outlet Chain है एवं उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी जी (Inaugural Guest) के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। इसमें उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, सहकारिता मंत्री गौतम दक, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, सांसद श्रीमती मंजू शर्मा, सांसद दामोदर दास अग्रवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड, गजेन्द्र सिंह शेखावत पर्यटन मंत्री, भारत सरकार डा. सतीश पूनिया प्रभारी हरियाणा बी.जे.पी., मुख्य सचिव सुधाश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोडा, अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक गुप्ता, PHD Secretary प्रवीण गुप्ता भी शो की शोभा बढ़ाएंगे।

JAS-2025 What is special this time in Show

यह शो अपनी भव्यता का नया कीर्तिमान रचने वाला है। इसमें इस बार 310 बूथों पर रंगीन रत्न और खूबसूरत रत्न आभूषणों का नायाब Display होगा। इसमें 185 बूथ जेमस्टोन और 125 बूथ ज्वेलरी के होंगे। JAS-2025 में जयपुर के सभी प्रतिष्ठित ज्वैलर और रत्न व्यवसायी अपने Booths लगा रहे हैं साथ ही दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, सूरत, बीकानेर, कोटा, मेरठ जैसे शहरों से भी 24 से ज्यादा एग्जीबिटर्स भी इसमें भाग ले रहे हैं। शो में भाग लेने के लिए देश भर के 1200 से ज्यादा ट्रेड बायर्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा 600 से ज्यादा होस्टेड बायर भी हैं। जिनके शो विजिट के दौरान होटल में ठहरने की व्यवस्था ज्वैलर्स असोसिएशन की ओर से की जाती है। भारत-थाई चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधि मण्डल भी शो विजिट करेगें। इसके अलावा दुबई से भी ज्वैलर्स जस शो में विजिट कर रहे है।

JAS-2025-The beautiful world of colorful gems will be decorated

JAS-2025 जयपुर की ज्वैलरी और रत्न उद्योग के लिए खास रहने वाला है। पूरी दुनिया में जयपुर Polished और Processed Gemstone के लिये रत्न नगरी के तौर पर जाना जाता है, उन सभी रत्नों का JAS-2025, में अनूठा प्रदर्शन होगा। इसमें एमरेल्ड इस बार भी खास रहने वाला है क्योंकि आज भी पूरी दुनिया मे जयपुर एकमात्र शहर हे जहां 95 प्रतिशत एमरेल्ड की प्रोसेसिंग मैन्युफैक्चरिंग होती है। एमरेल्ड के साथ दुनियाभर से समुद्र की गहराई, पहाड़ों और जंगलों की खदानों से संजोए गए सौ से ज्यादा बेशकीमती रत्नों को जयपुर के हुनरमंद कारीगरों के हाथों से तराश कर इस शो में प्रदर्शित किया जाएगा।

JAS-2025-The aura of wonderful jewelry

JAS-2025 में इस बार जयपुर की कुंदन मीना पोलकी की जड़ाऊ ज्वेलरी का भव्य प्रदर्शन होगा। कुंदन मीना पोलकी के जड़ाऊ आभूषण जयपुर की पहचान हैं और विश्व भर में करोड़ों लोग जयपुर की कुंदन मीना पोलकी आभूषणों के दीवाने हैं। इस बार जयपुर के ज्वैलर्स ने JAS-2025 के लिए कुंदन- मीना-पोलकी जड़ाऊ एंव Open Setting ज्वेलरी के लिए मॉडर्न डिजाइन और लेटेस्ट पैटर्न तैयार किए हैं, जिनका इस शो में प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा डायमंड और जैम स्टोन ज्वैलरी के सबसे शानदार डिजाइन इस शो में Display किए जाएंगे जो कि देश- विदेश के ट्रेड बायर्स को आकर्षित करेंगे।

JAS-2025-What will be the special arrangements in the show premises

JAS-2025 इस बार अपने एग्जीबिटर्स के साथ ट्रेड बायर्स के समक्ष जयपुर की ऐतिहासिक मेहमान नवाजी की नई मिसाल पेश करेगा। हमारे सम्मानित ट्रेड बायर एग्जीबिशन परिसर में बूथ पर शानदार ट्रेडिंग और नेटवर्किंग एक्सपीरियंस कर सकेंगे। इसके साथ यहां JAS ROYAL LOUNGE भी बनाया जाएगा। जिसमें  ट्रेड बायर्स की लग्जरी और कम्फर्ट का विशेष ध्यान रखा गया है। शो के दौरान 4 से 6 जुलाई को लंच में राजस्थानी व्यंजनों के साथ पंजाबी और कॉन्टिनेंटल फूड के खास इंतजाम किए गए हैं, ताकि Pan India से आने वाले Buyers जयपुर के स्वाद और मेहमान नवाजी का हमेशा याद रखें।

JAS-2025-Special arrangements will be made for the security of the show

JAS-2025- में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। पूरा शो परिसर 24X7 श्री लेयर सुरक्षा घेरे में रहेगा। पूरे एग्जीबिशन सेंटर पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा पुलिस प्रशासन का जाब्ता शो की सुरक्षा में तैनात रहेगा। इसके अलावा बाउंसर और गार्ड प्रत्येक दिन 24 घंटे यहां अपनी सेवाएं देंगे।

JAS-2025-Showcase of Glorious History of Jewelers Association Jaipur

रत्न आभूषणों का व्यापार गुलाबी नगर की शान है जो कि दुनियाभर में इसकी पहचान बनाये हुये है। इस व्यवसाय को संगठित करने का प्रयास 98 वर्ष पूर्व ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के माध्यम से किया गया। वर्तमान में ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर देश के चुनिंदा शीर्ष संगठनों में शामिल है। ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर को विश्व पटल पर अपना नाम अंकित कराने में जिन विभूतियों का योगदान रहा है, उनमें से कुछ नाम जैसे विमल चंद सुराणा, नवरत्न कोठारी, सुनील अग्रवाल, विजय चंद लोढ़ा, दुलीचंद टांक, स्वरूपचंद चोरडिया, सरदारमल उमरावमल ढड्डा, श्रीचंद गोलेछा, रामदास सौंखिया, प्रेम नारायण गुप्ता, बंजीलाल ठोलिया, लक्ष्मी कुमार कासलीवाल, पद्मश्री खेल शंकर दुर्लभजी, सिरहमल नवलखा, ज्ञानचंद खिंदुका, ज्ञानचंद कोठारी, सागरमल डागा, जमनादास अजमेरा एंव बद्री मोदी जैसे कई और भी प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं।

JAS-2025-Jewellery Eminance Award मुख्यमंत्री भजन लाल भार्मा मुख्य अतिथि होगें।

इस वर्ष अन्य वर्ष की तरह जस शो के दौरान Jewellery Eminance Award Competition रखा गया है। इसमें 19 Category रखी गई है। इसमे इस Gemstone की Category भी रखी गई है।

ज्वैलर्स असोसिएशन, जयपुर द्वारा आयोजित जस-2025 (4 से 6 जुलाई, 2025) दी प्रीमियम B2B शौ के दौरान आयोजित ज्वैलरी एमिनेन्स अवार्ड (JEA) के 17 वें संस्करण के फाइनल जूरी राउंड का आयोजन दिनांक 13 जून, 2025 को होटल Rose Amer जयपुर मे सम्पन्न हो चुका है।

इस वर्ष (JEA) के 17 वें संस्करण में देश भर से अभूतपूर्व 605 प्रविष्टियां प्राप्त हुई, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में करीब 68% की बढ़ोतरी है। इसमें 505 प्रविष्टियां ज्वैलर्स से और 100 से अधिक Entries प्रोफेशनल केटेगरी में प्राप्त हुई है। यह Entries देश के हर कोने से जैसे कि दिल्ली, केरल, असम, कोलकत्ता, बैगलोर, मुम्बई कानपुर, गुहाटी, अहमदाबाद, सूरत, चंडीगढ, जयपुर आदि से प्राप्त हुई।

जूरी के इस अंतिम राउंड में ज्वैलर्स असोसिएशन के अध्यक्ष आलोक सौंखिया-, उपाध्यक्ष एंव सह-संयोजक (जस) राजू मंगोडीवाला, मानद मंत्री नीरज लुणावत, संयोजक (जस)– अशोक माहेश्वरी, सह-संयोजक (जस) एंव JEA Coordinator नरेश अगरोया, ज्वैलर्स असोसिएशन, ज्वैलर्स असोसिएशन शो कमेटी, JEA कमेटी के सभी सदस्य एवं जस टीम आदि उपस्थित रहे।

जूरी द्वारा मूल्यांकन भौतिक प्रणाली के माध्यम से किया गया। जिसमें ज्वैलरी की मौलिकता, कार्यात्मकता, सौंदर्य और रचनात्मकता पर ध्यान दिया गया। जूरी सदस्य में महारानी-कल्पना देवी जी, विधायक लाडूपुरा (कोटा), Sabine ज्वैलरी मुम्बई से शालिन जवेरी, वाराणसी से हिमांग अग्रवाल, राम हरिराम ज्वैलर्स दिल्ली से मेघाली गुप्ता, बिरधीचन्द घनश्यामदास ज्वैलर्स से यश अग्रवाल, ज्वैलरी डिजाइनर स्वास्तिका गर्ग, आम्रपाली ज्वैलर्स से तरंग अरोड़ा, किशनदास ज्वैलर्स हैदराबाद से प्रतिक्षा प्रशान्त शामिल हुए।

इस अवसर पर ज्वैलर्स असोसिएशन के अध्यक्ष आलोक सौंखिया ने बताया कि ज्वैलर्स असोसिएशन, जयपुर जो कि भारत के सबसे पुराने संगठनों में से एक है, जिसकी स्थापना जयपुर के ज्वैलर्स और रत्न निर्माताओं को समर्थन, उत्थान और सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई है।

ज्वैलर्स असोसिएशन के उपाध्यक्ष एंव जस के सह-संयोजक राजू मंगोडीवाला ने बताया कि पिछले कुछ दशकों में हमारा परिवार विस्तृत हुआ है। हमारी पहुंच बढ़ी है। और आज JAS The प्रीमियम B2B शो और ज्वेलरी एमिनेंस अवार्ड्स जैसी ऐतिहासिक पहलों के माध्यम से हमारे एसोसिएशन की भव्यता और भी अधिक चमक रही है और देश व दुनिया में अपना परचम फैला रहे है। इस साल हमने JEA को डिजिटल केम्पेन, E-Mailer के द्वारा लोगो तक पहुँचाया जिसकी वजह से अभूतपूर्व सफलता मिली।

इस अवसर पर ज्वैलर्स असोसिएशन के मानद मंत्री नीरज लुणावत ने बताया कि JEA युवाओं को जोड़ने वाला मंच है एवं जयपुर और ज्वैलर्स असोसिएशन सदैव नई प्रतिभाओं को बढ़ावा देता आया है।

ज्वैलर्स असोसिएशन शो के संयोजक अशोक माहेश्वरी ने बताया कि इस वर्ष की JEA में जबरदस्त भागीदारी हमारी प्रतिबद्वता को और मजबूती देता है। इस अवसर पर उन्होनें JEA के प्रमुख प्रायोजकों को जिसमे बैकिग पार्टनर Au-Small Finance Bank, RMC Gems, GJEPC, GIA, Secure Global Logistics आदि को शो Support करने कि लिये धन्यवाद दिया।

Jewellery Eminance Award Category (JEA) के Coordinator नरेश अगरोया ने बताया कि ज्वैलर्स एसोसिएशन, जयपुर द्वारा आयोजित, 17वें ज्वेलरी एमिनेंस अवॉर्ड्स (JEA 2025) का आयोजन Hotel Novotel JECC सीतापुरा, जयपुर में हो रहा है। बहुप्रतीक्षित ग्रैंड गाला अवॉर्ड्स नाइट 5 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।

देशभर के ज्वैलर्स ने 15 श्रेणियों में भाग लिया है, साथ ही प्रोफेशनल्स और छात्रों के लिए विशेष श्रेणियां भी शामिल हैं।

इस वर्ष का JEA थीम “Royale D Art” है, जो महाराजाओं और महारानियों की भव्यता को समर्पित है।

इस भव्य GALA Night में गणमान्य व्यक्ति शिरकत करेंगे, और माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एंव JAS 2025 की Celebrity Face शाज़ान पदमसी (Housefull-2 फिल्म) द्वारा अवॉर्ड्स दिये जाएंगे।

यह गाला नाइट एक शानदार, उत्सवपूर्ण और नेटवर्किंग से भरपूर शाम होगी, जहां उद्योग जगत के लोग एक साथ मिलकर उत्कृष्ट शिल्पकला का सम्मान करेंगे, जो भविष्य के ट्रेंड्स को प्रेरित करेगी। इस वर्ष भी जैम्स एंव ज्वैलरी ट्रेड के लिये लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड भी दिया जायेगा।

आलोक सौखिंया अध्यक्ष

अशोक माहश्वरी संयोजक (जस)

नीरज लुणावत मानद मंत्री

राजू मंगोडीवाला उपाध्यक्ष एवं सह-संयोजक (जस)

गोविन्द प्रकाश अग्रवाल कोषाध्यक्ष

अजय गोधा संयुक्त मंत्री

नरेश अगरोया सह-संयोजक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *