पोक्सो एक्ट में वांछित आरोपी को पकड़ मुंबई पुलिस को सौंपा
22 अप्रैल, 22 जोधपुर। आज मुंबई के थाना घाटकोपर में दर्ज पोक्सो एक्ट के मामले में वांछित आरोपी प्रकाश पटेल पुत्र रतनाराम (19) निवासी कुआं ढाणी सर थाना लूणी जिला जोधपुर को पूर्व जिले की डीएसटी ने शुक्रवार को दस्तयाब कर मुंबई से आई टीम को सौंप दिया।
डीसीपी पूर्व ने बताया कि शुक्रवार को डीएसटी पूर्व टीम प्रभारी दिनेश डांगी को कॉल कर मुंबई के थाना घाटकोपर के एसआई अनिल बांगड़ ने सूचना दी कि उनके यहां दर्ज धारा 354, 328, 506 व पोक्सो एक्ट के मामले में जोधपुर निवासी प्रकाश पटेल वांछित है और घटना के बाद फरार होकर जोधपुर शहर में कहीं छिपा हुआ है। सूचना पर डीएसटी प्रभारी दिनेश डांगी मय टीम ने अपनी मुखबिरी सूचना तंत्र को विकसित कर आरोपी की जोधपुर शहर में तलाश शुरू की।
डीसीपी के निर्देश पर मुंबई से आई टीम के साथ डीएसटी टीम को लगाया गया। टीम ने अपनी मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर तकनीकी व गैर तकनीकी सूचना संकलित कर बाबा रामदेव मंदिर मसूरिया के पास से आरोपी को दस्तयाब कर थाना देवनगर लेकर आए। जहां उसे मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया।