विधानसभा अध्यक्ष ने स्व० रतन कंवर को दी श्रद्धांजलि
3 जून, 2025 जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मंगलवार को नागौर जिले के टहला गांव पहुंचे। अध्यक्ष देवनानी ने राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत को ढांढस बंधाया और संवेदना व्यक्त की।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने ओंकार सिंह लखावत की पत्नी स्व० रतन कंवर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि स्व० कंवर मृदुभाषी और सरल व्यक्तित्व की धनी थी। स्व० कंवर ने परिवार के प्रति अपने कर्तव्यों का सदैव निष्ठा के साथ निर्वहन किया।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने दिवगंत आत्मा शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की।