पीएम की योजनाओं पर आधारित "नमो प्रदर्शनी" का हुआ उद्घाटन
23 सितम्बर, 22 जयपुर। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के तहत पीएम के कृतित्व, व्यक्तित्व एवं मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित ”नमो प्रदर्शनी“ का राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी 4 दिन तक पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन के लिए आयोजित होगी।
प्रदर्शनी के उदघाटन के अवसर पर डॉ. पूनियां के साथ पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह, माधोराम चौधरी, प्रदेश मंत्री महेन्द्र यादव, श्रवण सिंह बगड़ी, ओबीसी मोर्चा ओमप्रकाश भड़ाना, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, जयपुर जिला प्रमुख रमा देवी, जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर, डिप्टी मेयर पुनीत कर्नावट इत्यादि उपस्थित रहे।