कोरोना महामारी में मीडिया कर्मियों को भी मिले उचित मुवाबज़ा – सांसद दिया कुमारी
आज रविवार को राजस्थान के राजसमंद लोकसभा से बीजेपी सांसद दिया कुमारी ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड19) के संक्रमण की लड़ाई में जहाँ एक तरफ पूरा विश्व इस विकट संकट से परेशान है वहीं हमारे भारत देश मे भी कोरोना संक्रमित एवं मरीजों की सेवा में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मी, सुरक्षकर्मी एवं मीडिया कर्मी प्रतिदिन दिन और रात लगे हैं। उन्होंने सभी आवश्यक सेवा में जीजान से लगे कर्मियों की प्रसंशा करते हुए उन्हें बधाई का पात्र बताया।
सांसद दिया कुमारी ने राजस्थान की गहलोत सरकार से हरियाणा सरकार की ही भांति आवश्यक सेवा के अंतर्गत आने वाले अथवा सेवा कर रहे सभी कर्मचारियों की वेतन दोगुनी करने का आग्रह किया, वही साथ मीडिया कर्मियों के लिए भी उचित मुवाबजे की सरकार से मांग की। जिसमे उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रहे सभी मीडिया कर्मियों के लिए 50 लाख तक के बीमा कवरेज करने की मांग करि क्योंकि मीडिया ही वो हैं जो हमे अपनी जान की परवाह किये बिना रोजाना कोरोना जैसी महामारी की खबरों से अवगत कराता हैं।
आपको याद दिलाते चले कि अभी कुछ दिन पहले ही नागौर लोकसभा से सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने भी गहलोत सरकार से मीडिया कर्मियों के लिए भी 50 लाख के बीमा कवर की बात ट्वीट के माध्यम से कही। उन्होंने कहा कि जैसे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अन्य आवश्यक विभागों के कर्मचारियों के लिए 50 लाख का बीमा कवर की घोषणा की गई है उसमें प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भी सम्मलित किया जाए।