माता अहिल्या पर अधिकारी द्वारा अभद्र टिप्पणी करने पर कार्यवाही की मांग
20 सितंबर, 22 चूरू। राजस्थान के चुरू जिले में अखिल भारतवर्षिय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा की जिला इकाई चूरू द्वारा जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के नाम दिया ज्ञापन।
अखिल भारतवर्षिय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष विशाल शर्मा के निर्देशानुसार चूरू जिला इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डूंगरमल जोशी के नेतृत्व में चूरू जिला कलक्टर को आर ए एस लक्ष्मीकांत बालोद द्वारा समाज के आराध्य भगवान महर्षि गौतम की धर्मपत्नी देवी अहिल्या माता के लिए आपत्तिजनक शब्दों का के उपयोग कर उनका अपमान किया गया।
इस पर विरोध जताते हुए महासभा के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष के नाम ज्ञापन देकर उक्त अधिकारी को बर्खास्त कर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने बताया कि लक्ष्मीकांत बालोद द्वारा माता अहिल्या पर की गई अभद्र व आपत्ति जनक टिप्पणी से पुरा ब्राह्मण समाज आहत हुआ है व इसकी भर्त्सना करता है। माता अहिल्या पर की गई टिप्पणी से पुरे भारत वर्ष की महिलाओं का अपमान हुआ है एवं इनके स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का अपराध किया है। बालोत द्वारा अपनी फेसबुक पेज पर की गई टिप्पणी से सभी हिन्दू धर्मावलंबियों में रोष व्याप्त है।
सरकार से अनुरोध है कि शीघ्र ही इस पर संज्ञान लिया जाए एवं कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देनेवालों में ब्राह्मण महासभा के मंत्री सुन्दरपाल उपाध्याय संरक्षक दयानंद उपाध्याय, श्यामसुन्दर जोशी कोषाध्यक्ष मनोहर लाल जोशी, गुरुदास उपाध्याय, विनोद कुमार, महेश मिश्रा, विश्वनाथ शर्मा, महेन्द्र चौबे, राजेश सोती, सुरेन्द्र बावलिया, बजरंगलाल पारीक आदि शामिल थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र शर्मा