Saturday, July 19, 2025
BusinessRajasthan

अर्थव्यवस्था को मजबुत बनाने मे MSME महत्वपूर्ण

25 जून, 2025 जयपुर। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों ( MSMEs) के अद्वितीय योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र महासभा ( UNGA) द्वारा 27 जून को ’सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस’ घोषित किया है।

इसी उपलक्ष्य में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 25 जून 2025 को जयपुर में सूक्ष्म, लघु एवं मद्यम उद्यमों हेतु विशेष टाउन हॉल बैठक का आयोजन जयपुर के होटल मे किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नवीन नंबियार, क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर द्वारा किया गया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था, रोजगार सृजन एवं असमानता को मिटाने मे एमएसएमई क्षेत्र को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को एमएसएमई क्षेत्र के लिए डिजिटल और लागत प्रभावी ऋण की सुविधा के लिए आधुनिक तकनीकी नवाचारों के महत्व पर भी चर्चा की। उन्होंने उद्यमियों को अपने व्यावसायिक गतिविधियों के लिए बैंकिंग चैनल का उपयोग करके डिजिटल पदचिन्हों को बढ़ाने का भी आग्रह किया।

बैठक के दौरान विकास अग्रवाल, उप महाप्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर,  ऋतु गौर, महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, एम अनिल अंचल प्रमुख, बैंक ऑफ बड़ौदा, दीपक गांधी, जोनल प्रबन्धक, ए यू स्माल फायनेंस बैंक ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया गया।

कार्यक्रम में गौरव जोशी, निदेशक, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग विकास कार्यालय, राजस्थान, शिल्पी आर पुरोहित, जिला उद्योग केंद्र, जयपुर राजस्थान, डॉ. के.एल. जैन, अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ स्माल इंडस्ट्रीज, राजस्थान, एवं महिला उद्योग संगठनो के प्रतिनिधियो, रिजर्व बैंक, सहित अन्य बैंको के प्रतिनिधियो, विभिन्न एमएसएमई इकाइयों से उद्यमियों, संभाव्य उद्यमियों एवं एमएसएमई क्षेत्र में सेवारत प्रमुख बैंको के प्रतिनिधियों सहित लगभग 250 प्रतिभागियो ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *