गर्मी में श्रमिकों को उचित सुविधा मिलें – सीएम गहलोत
जयपुर, 15 जून। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में इन दिनों प्रदेश में भीषण गर्मी और लू की स्थिति है। इस कारण श्रमिकों को इसके विपरीत असर से बचाना जरूरी है। साथ ही तेज गर्मी के कारण औजार आदि गर्म होने से श्रमिकों को काम करने में काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने निर्देश दिए हैं कि जिला कलक्टर यह सुनिश्चित करें कि श्रमिक सुविधा के अनुसार अपना टास्क पूरा कर 11 बजे अथवा उससे पहले भी जा सकें। साथ ही कार्यस्थलों पर दवा, छाया एवं पानी की उचित व्यवस्था उपलब्ध हो।