Friday, June 13, 2025
EducationRajasthan

सरकार को झुका कर ही दम लूंगा – हनुमान बेनीवाल

11 जून, 2025 जयपुर। जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर SI भर्ती 2021 को रद्द करवाने, RPSC के पुनर्गठन और युवाओं से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर जारी आंदोलन के बीच नागौर से सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए समय मांगा है। हमें विश्वास है कि जल्द ही प्रतिनिधिमंडल को समय मिलेगा और इस गंभीर विषय पर कोई ठोस निर्णय होगा।

RAS मुख्य परीक्षा और स्कूल व्याख्याता परीक्षा को लेकर यह कहा सांसद ने-

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आरएएस मुख्य परीक्षा और व्याख्याता परीक्षा की तिथि को स्थगित करके आगे बढ़ाने की मांग युवा कर रहे है,सांसद ने कहा कि सरकार को गंभीरता से विचार करते हुए इन दोनों परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ानी चाहिए |

सांसद बेनीवाल ने कहा कि “आज से लगभग 50 दिन पहले जब यह आंदोलन शुरू किया था, तब सोचा था कि सरकार युवाओं की बात सुनेगी और मांगे जल्दी मान लेगी। लेकिन सरकार की चुप्पी ने यह साबित कर दिया है कि उसे युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। हम पहले दिन से जानते थे कि यह लड़ाई लंबी चलेगी, और हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।”

शहीद स्मारक पर सबसे लंबा चलने वाला आंदोलन बना यह धरना-

उन्होंने कहा कि यह धरना अब शहीद स्मारक पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले आंदोलनों में शामिल हो गया है। यह कोई उपलब्धि नहीं है, बल्कि इस बात का प्रमाण है कि भजनलाल सरकार कितनी संवेदनहीन और जिद्दी हो चुकी है। सरकार युवाओं के भविष्य को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

सरकार को झुका कर ही दम लेंगे –

अपने जोशीले संबोधन में सांसद बेनीवाल ने दो टूक कहा, “मैंने 24 अप्रैल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही स्पष्ट कर दिया था कि यह आर-पार की लड़ाई है और आज भी उसी बात पर कायम हूं। यह लड़ाई अब सिर्फ SI भर्ती तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रदेश के युवाओं की इज्जत, मेहनत और भविष्य की लड़ाई बन चुकी है। भजनलाल सरकार को यह भर्ती रद्द करनी ही होगी — और हम इस सरकार को झुका कर ही दम लेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *