जयपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, बच्चों को मिलाया परिवार से
11 जून, 2025 जयपुर। आज सिंधी कैंप बस स्टैंड पर आने वाली सवारी जो धौलपुर के निवासी थे। उनके साथ एक 4 साल की नाबालिक बच्ची भी थी, जो भीड़भाड़ में गुम हो गई, जिसका नाम पलक था। जिसकी सूचना पुलिस को प्राप्त होने पर पुलिस थाना सिंधी कैंप एवं सदर थाने के जॉइंट ऑपरेशन कैमरा टू कैमरा पिछा कर कर नाबालिक बच्ची को दो घंटे मै रेलवे स्टेशन से दस्तयाब किया जाकर बच्ची को माँ को सकुशल सुपुर्द किया गया पुलिस ने राहत की सांस ली।
इसी प्रकार पुलिस थाना झोटवाड़ा की बड़ी कार्यवाही, 4 घंटे में 3 साल के अबोध बच्चे को किया दस्तयाब। मासूम बच्चा घर से दुकान पर Ice Cream लाने के लिए निकला था। रास्ता भटकने पर घर से करीब 4 किमी चला गया था। जिसे पुलिस ने CCTV फुटेज से, आसपास से समस्त होटल ढाबों को चेक किया। करीब दस टीमों का गठन हुआ तब पुलिस को मिली बड़ी सफलता। जयपुर पश्चिम पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन सफल, परिजनों ने जताया आभार नाबालिगों की तलाश के विशेष अभियान में जयपुर पुलिस ने पेश की मिसाल।