Saturday, July 19, 2025
Rajasthan

BJP मनाएगी प्रदेशभर में आपातकाल की 50वीं बरसी

17 जून, 2025 जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया बाइट के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी 25 जून को आपातकाल की 50वीं बरसी “काला दिवस” के रूप में मनाएगी। इस अवसर पर प्रदेशभर में बूथ, मंडल, जिला और प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि देश की नई पीढ़ी को आपातकाल के काले अध्याय से अवगत कराया जा सके। राठौड़ ने कहा, “25 जून 1975 को देश में आपातकाल लागू किया गया, जो भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का सबसे काला दिन था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने न्यायपालिका के फैसले को चुनौती देते हुए आपातकाल की घोषणा की, जिससे देश में लोकतंत्र की हत्या हुई।”

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि “इंदिरा गांधी ने 1971 के चुनाव में सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग किया और चुनावी धांधली की। जब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराया और चुनाव रद्द किया, तो उन्होंने सत्ता की कुर्सी बचाने के लिए आपातकाल लागू किया। इस दौरान विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला गया, मीडिया पर सेंसरशिप लगाई गई और नागरिक अधिकारों का उल्लंघन हुआ।” राठौड़ ने यह भी कहा कि इस काले दिन की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा प्रदेशभर में जागरूकता अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि देश की नई पीढ़ी जान सके कि आपातकाल के दौरान क्या हुआ था और लोकतंत्र की कीमत क्या होती है।” भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों से अपील की कि वे इस काले दिवस को याद करें और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संकल्प लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *