Saturday, July 19, 2025
EntertainmentRajasthan

“टाइगर ऑफ राजस्थान” देखे 20 जून से जैन सिनेमा में

18 जून, 2025 जयपुर। आज जयपुर में राजस्थानी पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म “टाइगर ऑफ राजस्थान” की प्रेसवार्ता का आयोजन हुआ, जहां राजस्थानी फिल्म “टाइगर ऑफ राजस्थान के ट्रेलर एवं प्रमुख गीतों को प्रदर्शित किया गया।

फिल्म निर्देशक एवं अभिनेता अरविंद कुमार बाघेला ने प्रेसवार्ता में अपनी फिल्म “टाइगर ऑफ राजस्थान” की पटकथा के बारे में विस्तृत रूप से बताया, कि कैसे एक आम आदमी सिस्टम में फंस कर गलत राह तो पकड़ लेता है, लेकिन फिर भी वो समाज के प्रति अपने अच्छे कार्य नही छोड़ता है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म में बॉलीवुड की महान कोरियोग्राफर सरोज खान ने भी अपनी सेवाएं दी जो उनकी फिल्मी जीवन का अंतिम गाना रहा। वही फिल्म में बॉलीवुड के बाकी बड़े कलाकारों में प्रसिद्ध खलनायक रंजीत एवं दीपशिखा, उपासना सिंह, राजू , दीपेंद्र, मान सिंह, कालू सिंह, हेमंत दीपक इत्यादि ने अपने अभिनय के जौहर दिखाये है।

इस राजस्थानी फिल्म लॉन्चिंग के मौके पर फिल्म के निर्माता हितेश, जस्मिंन सह-निर्माता राज राठौड़, कार्यकारी-निर्माता मनीष अग्रवाल, ब्रजेश पाठक, सतीश वर्मा, लाइन-निर्माता नरपत सिंह, सह-निर्देशक अशोक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *