एक देशी पिस्टल मय दो मैगजीन तथा 7 जिंदा कारतूस समेत वांछित आरोपी हुआ गिरफ्तार
15 सितंबर, 22 जालौर। राजस्थान के जालौर जिले के पुलिस थाना आहोर द्वारा आले दर्जे के बदमाश प्रवृत्ति के वांछित आरोपी ईसपाल सिंह उर्फ ईश्वर सिंह पुत्र मान सिंह निवासी धिगाना थाना रोहिट जिला पाली को एक लोडेड देशी पिस्टल मय दो मैगजीन व 7 जिंदा कारतूस के गिरफ्तार किया है।
जालौर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि अभियुक्त ईसपाल सिंह उर्फ ईश्वर सिंह आपराधिक प्रवृत्ति का आदतन अपराधी है। इसके विरुद्ध जालौर के थाना आहोर, कोतवाली व नौसरा एवं जोधपुर के थाना झंवर में हत्या का प्रयास, एससी एसटी एक्ट, यौन उत्पीड़न, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचाने इत्यादि से संबंधित कई मुकदमे दर्ज हैं। इनसे से कई मुकदमों में वांछित चल रहा है।
जिले में अवैध हथियार एवं आपराधिक प्रवृत्ति के आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अनुकृति उज्जैनिया एवं सीओ हिम्मत सिंह के सुपर विजन तथा थाना अधिकारी प्रदीप डांगा के नेतृत्व में बुधवार को आरोपी को आहोर थाना पुलिस की टीम द्वारा गांव माधोपुरा से गिरफ्तार किया गया।