आगजनी से लोगों की जान बचाने वाले पुलिस कर्मियों का हुआ सम्मान
25 अप्रैल, 22 जयपुर। राजस्थान के जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने विद्याधर नगर में हुई आगजनी में लोगों की जान बचाने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस कमिश्नरेट में सम्मानित किया।
पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कर्मियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप लोगों ने अपने जान पर खेलकर लोगों की जान बचाई इसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं। इस आगजनी में पुलिस ने फायर ब्रिगेड, हॉस्पिटल, नगर निगम से बेहतर समन्वय स्थापित कर लोगो की जान बचाई। इस आवासीय व व्यापारिक प्रतिष्ठान में 36 फ़्लैट में लगभग 150 लोग रहते है। अलग-अलग जगहों व मंजिल पर आग व धुंए के बीच जाकर लोगो को सुरक्षित निकाला गया। किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई। यह सब आपके साहस से सम्भव हो सका।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त उत्तर परिस देशमुख, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त धर्मेंद्र सागर, एसीपी महेंद्र कुमार, थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील, सहायक उपनिरीक्षक मदन सिंह, हेड कॉन्स्टेबल शेर सिंह, कॉन्स्टेबल मुकेश, महेंद्र, महेश, अशोक कुमार को साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया।
विशेष जोखिमपूर्ण व साहसिक कार्य करने वाले कॉन्स्टेबल महेश कुमार एवं अशोक कुमार को मुख्यमंत्री महोदय ने आउट ऑफ टर्न पद्दोन्नति देने की घोषणा की हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम अजय लाम्बा भी उपस्थित रहे।