जयपुर पुलिसकर्मियों की इम्युनिटी बढ़ाएगा कल्प अमृत
आज शुक्रवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID19) से जयपुर शहर की आम जनता के बचाव एवं राहत कार्यों में दिन-रात लगे पुलिस कर्मियों को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा इम्युनिटी पावर (रोग प्रतिरोधक क्षमता) बढ़ाने के लिए एक संस्था के सहयोग से लगभग 25 लाख रुपये की कीमत के करीब 12 हज़ार ऑर्गेनिक ज्यूस के पैकेट बांटे गए।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम अशोक गुप्ता ने संस्था के निदेशक अतुल गुप्ता को सामाजिक सरोकार की दिशा में कार्य करते हुए पुलिस कर्मियों को ऑर्गेनिक ज्यूस के साथ सेनरेटाइजेर निशुल्क उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी जिससे पूरा विश्व संकट में हैं वही जयपुर पुलिस जनता की सुरक्षा के लिये प्रतिदिन रात और दिन सड़कों पर ड्यूटी कर रहें हैं। ऐसी विकट स्तिथि में यह ऑर्गेनिक ज्यूस निश्चित रूप से पुलिस कर्मियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों को पैकेट वितरित किया गया।
संस्था के निदेशक ने बताया कि इस ज्यूस का नाम कल्प अमृत हैं यानी काया को कल्प करने में मदद करता हैं। इसमे खासतौर पर एलोवेरा, आवंला, जिंजर, अश्वगंधा, तुलसी, गिलोय एवं कई विटामिन भी हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता हैं। हमारी संस्था ने कोरोना वोररिर्स की सेवा करने का भी संकल्प लिया है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय अजयपाल लाम्बा के साथ पुलिस उपायुक्त दक्षिण योगेंद्र दाधिच भी मौजूद थे।