टेंकर और ट्रेक्टर ट्रॉली चुराने वाली गैंग का हुआ खुलासा, 4 गिरफ्तार
15 सितम्बर, 22 कोटा। राजस्थान के कोटा जिले के रामगंजमण्डी थाना पुलिस ने टेंकर और ट्रेक्टरों की ट्रॉलियां चुराने वाली गैंग का खुलासा कर चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से 2 टेंकर, 3 ट्रॉलियां व चोरी में प्रयुक्त एक ट्रेक्टर बरामद किया, जिन्हें वे मध्यप्रदेश में बेचने की फिराक में थे। आरोपी अपने साथ लाये ट्रेक्टर से ट्रॉली जोड़ चोरी कर छुपा देते थे।
ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि आरोपी विजेश मालव पुत्र रूप चन्द (22), राहुल गुर्जर पुत्र श्याम लाल (24), पूरण सिंह उर्फ बिट्टू (42) एवं विकास योगी पुत्र पप्पू नाथ (21) निवासी हाउसिंग बोर्ड थाना रामगंजमण्डी को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल सुभाष कॉलोनी निवासी गवर्मेंट कांट्रेक्टर वीरेंद्र सिंह शक्तावत ने बुधवार को हाउसिंग बोर्ड के पार्क में निर्माण स्थल पर खड़े अपने टेंकर की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण माच्या व सीओ एन प्रवीण नायक के निर्देशन व एसएचओ मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम ने घटना स्थल के आस पास के लोगों से पूछताछ व आसूचना संकलन कर मुखबिर की सहायता से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के वाहन बरामद किये गये।