Tuesday, February 18, 2025
Rajasthan

झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : हथियार समेत चार तस्कर गिरफ्तार

17 सितम्बर, 22 झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर चार हथियार तस्करों को अवैध हथियार समेत गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 4 पिस्टल, 7 मैगजीन ओर 3 जिंदा कारतूस बरामद किये गये है। गिरफ्तार तस्कर चंचल उर्फ चिंटू कुशवाह पुत्र सत्य नारायण, आकाश उर्फ मिन्टू सेन पुत्र प्रेमनारायण व सोहेल उर्फ छोटू थाना क्षेत्र के राड़ी के बालाजी एवं आरिफ उर्फ भय्यू उर्फ घेघरा पुत्र शौकत शाह इमामबाड़ा के रहने वाले है।

झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि पीएचक्यू के निर्देश पर मादक पदार्थ व हथियार तस्करों एवं आदतन अपराधियों की धरपकड़ के लिये अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान की सफलता के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा व सीओ बृज मोहन मीणा के सुरविजन में थानाधिकारी कोतवाली चन्द्र ज्योति मय टीम द्वारा ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी।

इसी दौरान शुक्रवार को टीम ने गागरोन रोड़ से संदिग्ध चंचल कुशवाह व आकाश सेन को 4 पिस्टल, 7 मैगजीन ओर 3 जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ के बाद शनिवार को टीम ने सोहेल ओर आरिफ को गिरफ्तार किया। पुलिस की टीम चारों तस्करों से हथियार प्राप्ति के स्त्रोत, तस्करी के नेटवर्क व अन्य साथियों के सम्बंध में पूछताछ कर रही है।

एसपी तोमर ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में सामने आया कि चारों का एक गिरोह है, जो पैसों के लिये हथियार बेचने का काम करते है। आरिफ ओर सोहेल हथियार लेकर आते है, जिसे बेचने के लिये चंचल ओर आकाश को देते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *