CM की विधानसभा के ऐसे हालात तो बाक़ी राजस्थान में क्या होगा – पुष्पेंद्र भारद्वाज
25 जून, 2025 जयपुर। अभी बारिश की बूंदें जमकर भी नहीं पड़ी और जयपुर की सड़कों की पोल खुल गई। थोड़ी सी बारिश होते ही सड़कों पर दरिया बहने लग गया, जिससे स्थानीय लोग और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर के हालात तो और भी बदतर दिखे। बारिश की बूंदों ने ही सांगानेर विधानसभा के विकास के दावों की हकीकत बया कर दि । सांगानेर के वार्ड 97 की जैन नसिया रोड पर बारिश से दरिया बन गया, इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। यहां से रोजाना सैकड़ों की संख्या में राहगीर निकलते हैं, लेकिन दरिया ने उनका रास्ता जाम कर दिया। इस मुसीबत की घड़ी में फिर एक बार कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ही जनता की आवाज बने। गौर करने वाली बात यह है कि जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ही विधानसभा के हाल बेहाल हैं तो फिर जयपुर सहित प्रदेशभर की तस्वीर का अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है।
सांगानेर के वार्ड 97 की जैन नसिया रोड पर जलभराव होते ही लोगों को परेशानी शुरू हो गई, लेकिन उनके हाल जानने ना तो स्थानीय विधायक यानी मुख्यमंत्री पहुंचे और ना ही उनका कोई नुमाइंदा। इस संकटकाल में फिर पुष्पेन्द्र भारद्वाज ही अपनी टीम के साथ जनता की परेशानी जानने और उसका निदान करने निकले। भारद्वाज लोगों के साथ उस दरिया में पैदल ही चले और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने भारद्वाज को बताया कि सरकार बनने के बाद उनकी परेशानियों को सुनने वाला ही कोई नहीं है। इस पर भारद्वाज ने लोगों को दिलासा दिलाई और क्षेत्र के जिम्मेदार अफसरों को जनता की परेशानी बताई। इसके बाद जिम्मेदार उतरे और जेसीबी से पानी को निकाला। लोगों ने पुष्पेन्द्र भारद्वाज के पक्ष में जमकर नारेबाजी भी की। आपको बता दें कि सांगानेर विधानसभा में भारद्वाज ने वे काम इतनी सहजता से पूरे करवा दिए, जिनका इंतजार जनता पिछले 20 साल से कर रही थी। इसके बाद भी जनता ने चुनाव में उनका साथ नहीं दिया और हालात सभी के सामने हैं।
इस दौरान पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि सांगानेर में 20 साल से ज्यादा भाजपा के जनप्रतिनिधि विजयी हो रहे हैं। इसके बाद भी विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हु्आ। उन्होंने बताया कि सांगानेर में जितना भी विकास हुआ है, वह उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान करवाया था। उन्होंने कहा कि इस बार तो सांगानेर ने प्रदेश को मुख्यमंत्री भी दिया है, फिर भी विकास के नाम पर सिर्फ लोगों के मकान और दुकान ही तोड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार सिर्फ घोषणाएं ही कर रही है, वास्तविकता इससे बिलकुल अलग है। भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने तो हारने के बाद भी इतने विकास के कार्य करवा दिए, जितना मुख्यमंत्री बनने के बाद भी नहीं हुआ। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब कोई विधायक बिना धरातल की परिस्थितियों को जाने मुख्यमंत्री बन जाता है तो वह पांच साल में भी कुछ नहीं करवा पाता है।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी, पार्षद राकेश चौधरी , कमलेश गूजर , धनराज मीणा सहित सेकड़ो स्थानीय नागरिक और कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
