पुनिया ने पीएम के आगामी कार्यक्रम हेतु कार्यो का लिया जायज़ा
28 सितंबर, 22 उदयपुर। आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 सितंबर को आबूरोड आगमन हेतु अभिनंदन की तैयारियों का जायजा लेने आबूरोड पहुंचे राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां। उससे पहले दिल्ली से सीधे उदयपुर पहुँचकर डॉ. पूनियां ने शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं उन्हें नमन किया।
राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां अपने नई दिल्ली प्रवास के पश्चात राजस्थान में पीएम मोदी के आगामी कार्यक्रम के लिए नई दिल्ली से पहुंचे उदयपुर फिर उदयपुर से सड़क मार्ग द्वारा आबूरोड के लिए प्रस्थान किया, जहां पर उन्होंने स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 30 सितम्बर को आबूरोड में होने वाले कार्यक्रम हेतु आगमन की एवं अभिनंदन की तैयारियों का क्षेत्रीय बीजेपी नेताओं एवं शासन-प्रशासन के संग अवलोकन किया।