सीएम गहलोत से मिला विश्नोई समाज, सीबीआई जांच की मांग की
आज सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके सरकारी आवास पर विश्नोई समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम गहलोत से पुलिस निरीक्षक विष्णुदत्त विश्नोई कर दुःखद मृत्यु के मामले सीबीआई जांच की मांग की।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि स्व०विष्णुदत्त विश्नोई एक काबिल एवं कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी थे। उनकी दुःखद एवं आकस्मिक मृत्यु से हम सभी को आघात लगा है। दुःख की इस घड़ी में सरकार उनके परिजनों के साथ खड़ी हैं। सीएम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सरकार इस मामले में विधिक परीक्षण करा जल्द ही उचित निर्णय लेगी।
प्रतिनिधिमंडल में विश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप विश्नोई, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई, विधायक किसनराम विश्नोई, महेंद्र विश्नोई, पब्बाराम, पूर्व सांसद जसवंत सिंह विश्नोई, पूर्व संसदीय सचिव विजयलक्ष्मी विश्नोई सहित विश्नोई समाज के अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि के साथ स्व० विष्णुदत्त विश्नोई के परिजन एवं अन्य सम्मिलित थे। इस मौके पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवरसिंह भांटी भी मौजूद थे।