प्रदेश को मिली खेलों इंडिया-2025 की मेजबानी – राज्यवर्धन राठौड़
24 जून, 2025 जयपुर। प्रधानमंत्री के द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने व देश में खेलों का वातावरण बनाने के लिए वर्ष 2020 में खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की शुरुआत की गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के सकारात्मक प्रयासों की बदौलत पांचवे खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स – 2025 की मेजबानी का जिम्मा राजस्थान को मिला है।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहीं। उन्होंने कहा कि माह नवम्बर में होने वाले 12 दिवसीय खेल आयोजन में देश भर से लगभग छह हजार खिलाड़ी 25 खेल स्पर्धाओं में भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगें। साथ ही देश भर से जुटे खिलाड़ियों को राजस्थान की गौरवमयी संस्कृति रूबरू होने का अवसर प्राप्त होगा। प्रस्तावित खेलों के आयोजन को लेकर खेल संघों के साथ भी चर्चा की जाएगी।
खेल मंत्री राठौड़ ने कहा कि राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की मुख्य मेजबानी में पूर्णिमा यूनिवर्सिटी व राजस्थान यूनिवर्सिटी की सह मेजबानी के साथ खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स – 2025 का सफल आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर डॉ. नीरज कुमार पवन, शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, राजेन्द्र सिंह, सचिव, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद मौजूद थे।
मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट की होगी शुरुआत:-
खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में कभी भी इतने बड़े स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हुआ है। खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स – 2025 के साथ ही मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट की शुरुआत राज्य सरकार की पहल से होने जा रही है। इस इवेंट के जरिए प्रदेश में खेलों को लेकर मजबूत व आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा।
खेल मंत्री राठौड़ ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों की तर्ज पर ही खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 के आयोजन को लेकर खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।
प्रस्तावित खेलों की संख्या:-25
आर्चरी, एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, फेसिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, स्विमिंग, टेबल टेनिस, टेनिस, वालीबॉल, वेट लिफ्टिंग, रेसलिंग, रग्बी, योगासना, मलखम्भ, शूटिंग, साईक्लिंग, हैण्डबॉल, चेस, स्कैवश, वुशू।
प्रस्तावित खेल मैदान अनुमानित 6 संस्थानों के खेल मैदान:-
पूर्णिमा विश्वविद्यालय, राजस्थान विश्वविद्यालय, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जगतपुरा शूटिंग रेंज, विद्याधर नगर स्टेडियम, राजस्थान पुलिस अकादमी।
टेलेंट हंट के जरिये तलाशेंगे खेल प्रतिभाएं:-
खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को तलाशने के लिए टेलेंट हंट योजना की शुरुआत की जा रही है। केन्द्र सरकार की टार्गेट ओलम्पिक पोडियम योजना की तरह ही प्रदेश के होनहार खिलाड़ियों के लिए भी टार्गेट ओलम्पिक पोडियम योजना की शुरुआत की जा रही है। इसके माध्यम से चयनित खिलाड़ियों का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण व खेल सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।
