Saturday, July 19, 2025
Rajasthan

JDA महानिरीक्षक ने दी कार्यवाही की जानकारी

24 जून, 2025 जयपुर। JDA महानिरीक्षक कैलाश चन्द्र बिशनोई ने बताया कि प्रवर्तन शाखा द्वारा प्रवर्तन संबंधी निम्नांकित कार्यवाहियां सम्पादित की गईः-

1. जोन-13 मानपुरा माचेड़ी पूठ का बास के खसरा नं. 48 व 1250 की सरकारी भूमि को करवाया कब्जा-अतिक्रमण मुक्त।

2. निजी खातेदारी करीब 04 बीघा कृषि भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनी का पूर्णतः ध्वस्तीकरण।

1. जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित मानपुरा माचेड़ी, पूठ का बास के खसरा नं. 48 सरकारी भूमि पर कब्जा-अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाई गई बाउण्ड्रीवाल व इसी के पास रोड़ के किनारे टीनशेडनुमा चाय की थड़ी लगाकर अवैध कब्जें-अतिक्रमण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर आज उपायुक्त जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते एवं जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

2. जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित पूठ का बास के खसरा नं. 1250 सरकारी भूमि पर कब्जा-अतिक्रमण कर अवैध रूप से सीमेन्ट के पिल्लर गाड़कर, तारबंदी कर, झाडियां व कांटों की बाड़ लगाकर अवैध कब्जें-अतिक्रमण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर आज उपायुक्त जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते एवं जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

3. जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम चौप, स्टेडियम के पास, जिला जयपुर में करीब 04 बीघा कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर ‘‘उमंग विहार’’ के नाम से बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़के, बाउन्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।

उक्त कार्यवाहियां मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्श चौधरी के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन-द्वितीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-13 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

प्रवर्तन प्रकोष्ठ जविप्रा द्वारा वर्ष 2024 में 817 बीघा सरकारी भूमि व वर्ष 2025 में 468 बीघा आज तक कुल 1285 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा चुका है व वर्ष 2024 में 383 व वर्ष 2025 में 196 आज तक कुल 579 नवीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयासों को विफल किया गया।

महानिरीक्षक पुलिस, जविप्रा, जयपुर कैलाश चन्द्र बिशनोई ने समस्त नागरिकों से अपील है कि प्रवर्तन संबंधित शिकायतों के संबंध में वे स्वंय उपस्थित होकर; कन्ट्रोल रूम हेल्पलाईन नं. 0141 2565800, 0141 2575252, 0141 2575151 पर 24×7; हेल्प लाईन 181 राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं जरिये मेल cce.jda@rajasthan.gov.in & enforcement.jda@rajasthan.gov.in  पर अवैध निर्माण/ कब्जा/अतिक्रमण इत्यादि की शिकायत/परिवाद प्रस्तुत व सम्पर्क कर अवैध अतिक्रमणों के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देवें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *