हाथोज वार्ड 13 पंच ने महिलाओं से की अभद्रता
सोमवार रात 10 बजे कालवाड़ रोड स्तिथ मंगलम सिटी आवासीय कॉलोनी के F ब्लॉक में हाथोज वार्ड 13 पंच विश्वनाथ प्रताप सिंह और उसके दो साथी नवीन (C ब्लॉक निवासी) एवं प्रशांत कुमावत अपनी गाड़ी संख्या RJ45CJ9206 में शराब के नशे में मंगलम सिटी नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष किशन टेलर के निवास के पास H ब्लॉक निवासी फूलचंद दादरवाल एवं F ब्लॉक की महिलाओं के साथ अभद्रता की, गाली गलौच एवं मारपीट करी। मामला वाट्सएप्प ग्रुप का था जिसे फूलचंद दादरवाल चलाते हैं।
मामला बढ़ता देख नागरिक विकास समिति के सभी पदाधिकारी मौके पर पहुँच गए। मामले को देखते हुए वहाँ के निवासी ने कालवाड थाने में संपर्क किया जिसके बाद दोषी हाथोज वार्ड 13 पंच विश्वनाथ प्रताप सिंह और उसके साथी मौके से फरार हो गए। H ब्लॉक निवासी फूलचंद और महिलाओं ने बताया कि जब से ये वार्ड पंच बना है तब से इस व्यक्ति की अनीतियाँ और मंगलम में अराजकता बढ़ गयी हैं फिर मौके पर कालवाड़ थाने की पुलिस एवं हाथोज ग्राम से सरपंच के पति अर्जुन सारण भी आ गए और मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी महिलाओं एवं फूलचंद ने वार्ड पंच 13 के विरुद्ध कालवाड़ थाने में मामला दर्ज करवा दिया। चूंकि मामला महिलाओं से अभद्रता का और वार्ड पंच 13 के बीच का था इस पर पुलिस ने जांच करके उचित कार्यवाही का जनता को आश्वासन दिया जिसके बाद जाकर मामला शांत हुआ।