राष्ट्रीय एकता दिवस पर " निर्भया " का मार्च पास्ट
31 अक्टूबर, 22 जयपुर। आज जयपुर पुलिस में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वॉड की नोडल अधिकारी सुनीता मीना ने अमर जवान ज्योति से स्टेच्यू सर्किल तक मार्च पास्ट के लिए पुलिस के जवानों एवं निर्भया स्क्वॉड की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया जाता है। यह दिवस हमारे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए वास्तविक और संभावित खतरों का सामना करने के लिए हमारे राष्ट्र की ताकत की फिर से पुष्टि करने का अवसर प्रदान करेगा।हम सभी हमारे राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस मार्च पास्ट में निर्भया स्क्वायड की महिला कमांडो, जयपुर पुलिस के जवानों एवं सुरक्षा सखियां व घुड़सवार पुलिस शामिल हुई। इसके बाद पूरे जयपुर शहर में निर्भया स्क्वायड की टीम ने हाथों में स्लोगन लिए मोटर साइकिल के द्वारा रैली निकालकर आमजन को जागरूकता का संदेश दिया।