Monday, February 17, 2025
RajasthanSpirituality

गायत्री परिवार ने मनाया दीपावली मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव

30 अक्टूबर, 22 जयपुर। रविवार को गायत्री सप्त क्रान्ति ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली स्नेह मिलन एवं अन्नकूट प्रसादी महोत्सव का आयोजन नारायण वाटिका, मुरलीपुरा, जयपुर में किया गया है। कार्यक्रम में करीब 1500 से भी अधिक गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं एवं परिजनों ने अन्नकूट प्रसादी ली।

इसमें जयपुर, सीकर एवं अन्य जिलों के चयनित उन दस वरिष्ठ अग्रजों का सम्मान भी किया गया जिन्होंने पूरा जीवन विचार क्रान्ति अभियान के अन्तर्गत मानव में देवत्व एवं धरती पर स्वर्ग अवतरण की गतिविधियों को जन-जन तक पहुँचाने में लगाया है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कैलाश जी चौधरी (निदेशक, प्रिंस एजुकेशुन ग्रुप, चौमू), श्रीमती रश्मि राजेंद्र सैनी (पार्षद, वार्ड नं 12), रणवीर सिंह राजावत (पार्षद, वार्ड नं 13), सीताराम सैनी (सरपंच, बोयतवाला), संतोष देवी कैलाश देवी अग्रवाल (पार्षद, वार्ड नं 7), कमलेश यादव (पार्षद, वार्ड नं 17), श्रीमती दीपमाला शैलेंद्र शर्मा (पार्षद, वार्ड नं 16), पुरूषोत्तम जांगिड़ (कोषाध्यक्ष, सरना डूंगर औद्योगिक क्षेत्र), बाबूलाल शर्मा (पार्षद, वार्ड नं 19), श्रीमती कृष्णा देवी महेश शर्मा (पार्षद, वार्ड नं 16), दिनेश कांवट (पार्षद, वार्ड नं 26), नरेंद्र सिंह शेखावत (पार्षद, वार्ड नं 10), विजय कुमार शर्मा (अध्यक्ष, मुरलीपुरा मण्डल भाजपा), मोहन नामदेव (समाजसेवी कार्यकर्ता), हरिनारायण (समाजसेवी) एवं सतीश शर्मा (उद्योगपति एवं समाजसेवी) मौजूद रहें।

कार्यक्रम में साहित्य स्टाल, गौ उत्पादों की स्टाल लगाई गई। प्रेरणादायी गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी प्रतिभागियों को साहित्य भेंट कर उत्साहवर्द्धन किया गया।

रिपोर्ट – जयंत गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *