Saturday, July 19, 2025
EducationRajasthan

स्टार्स परियोजना की माइक्रोसाइट हुई लॉन्च

20 जून, 2025 जयपुर। स्कूल शिक्षा में पारदर्शिता और जवाबदेही को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए शासन सचिव, शिक्षा कृष्ण कुणाल ने स्टार्स परियोजना की आधिकारिक माइक्रोसाइट का शुभारंभ किया। यह माइक्रोसाइट स्टार्स परियोजना की समर्पित डिजिटल उपस्थिति है, जिसका उद्देश्य परियोजना से जुड़ी गतिविधियों की पारदर्शी जानकारी प्रदान करना, प्रगति की निगरानी सुनिश्चित करना तथा शिक्षा सुधारों में आमजन की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देना है।

इस माइक्रोसाइट के माध्यम से परियोजना की प्रमुख गतिविधियां, प्रदर्शन संकेतक, समयबद्ध उपलब्धियां और नवीन सुधारों से जुड़ी जानकारी एक ही मंच पर सार्वजनिक रूप से सुलभ होगी। इससे नीति-निर्माताओं, शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और आम नागरिकों को शिक्षा क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन की स्पष्ट झलक प्राप्त होगी।

शासन सचिव शिक्षा कृष्ण कुणाल ने इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों को परियोजना से संबंधित बैठकों, गतिविधियों और दस्तावेजों को नियमित रूप से माइक्रोसाइट पर अपलोड किए जाने के लिए निर्देशित किया, जिससे यह प्लेटफॉर्म एक जीवंत और अद्यतन सूचना-स्रोत बन सके।

स्टार्स भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी एवं परिवर्तनकारी पहल है, जिसे विश्व बैंक के सहयोग से देश के छह राज्यों राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा में क्रियान्वित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षण-प्रशिक्षण तथा प्रशासनिक दक्षता में समग्र सुधार सुनिश्चित करना है।

इस मौके पर राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त श्रीमती अनुपमा जोरवाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी, उपायुक्त श्रीमती मनीषा, पीएमयू टीम सहित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *