पीएमश्री प्रधानाचार्यों के प्रशिक्षण शिविर हुए संपन्न
20 जून, 2025 जयपुर। राज्य के पीएमश्री विद्यालयों के प्रधानाचार्य अब नवाचार और नेतृत्व कौशल के साथ अपने विद्यालयों को नई दिशा देने के लिए तैयार हैं। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित पीएमश्री योजना के अंतर्गत, द्वितीय चरण में चयनित 237 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के लिए आयोजित 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम), उदयपुर में संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण 16 जून से 20 जून, 2025 तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रधानाचार्यों को कुशल संस्था प्रबंधन, नीतिगत दस्तावेजों की समझ, और प्रभावी नेतृत्व क्षमता से सशक्त बनाना था। प्रशिक्षण का दूसरा फेज़ 23 जून से 27 जून के बीच आयोजित होगा।
प्रशिक्षण शिविर में प्रधानाचार्यों ने न केवल सिद्धांतों को समझा, बल्कि उन्हें व्यवहार में लागू करने के व्यावहारिक कौशल भी अर्जित किए। सहभागी प्रधानाचार्यों ने इसे ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायी और भविष्य के लिए मार्गदर्शक अनुभव बताया। विभिन्न सत्रों में विद्यालय संचालन, एनईपी 2020 के क्रियान्वयन, समय व कक्षा प्रबंधन, स्वप्रबंधन, परिणाम आधारित कार्ययोजना निर्माण, तथा सक्रिय मॉनिटरिंग प्रणाली जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा गहन मार्गदर्शन दिया गया।
सत्र 2024–25 में अभियान के प्रथम चरण के तहत चयनित 402 पीएमश्री विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भी इसी संस्थान में प्रशिक्षण दिया जा चुका है।