Sunday, March 23, 2025
Rajasthan

अवैध शराब बेचने वाला गिरफ्तार, वाहन भी जब्त – जयपुर पुलिस

आज जयपुर शहर की पुलिस थाना मुहाना की टीम ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस में सरकारी एडवाइजरी जारी होने के दौरान लगे लॉक डाउन एवं आंशिक कर्फ़्यू में अवैध शराब बेचने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही उसकी गाड़ी भी जब्त कर ली गई हैं।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण योगेंद्र दाधीच ने बताया कि देश मे कोविड-19 महामारी में संक्रमण की रोकथाम एवं अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दक्षिण अवनीश कुमार, सहायक पुलिस उपायुक्त मानसरोवर जयपुर श्रवण कुमार के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई थी। जिसमे मुहाना थाना पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी हीरालाल सैनी, एसआई सीताराम, एएसआई गोपाल लाल के साथ प्रहलाद, प्रमोद, कन्हैया लाल एवं रामजीलाल थे।

मुहाना थाना को सूचना मिलते ही लॉक डाउन की तोड़ते हुए आरोपी 1- योगेंद्र शर्मा उम्र 32 जाति ब्राह्मण एवं 2- लेखराज उर्फ़ बंटी उम्र 33 जाति राव को पकड़ा गया और पूछताछ की गई साथ ही वाहन RJ14TE7459 को चेक किया गया जिसमें लगभग 50 बोतले अंग्रेजी शराब की मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *