हाथोज बालाजी महाराज का हुआ दिव्य अभिषेक
10 जून, 2025 जयपुर। ज्येष्ठ मास की चन्द्र पूर्णिमा बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर जयपुर शहर के हाथोज धाम में स्वामी बालमकुंदाचार्य महाराज की पावन सानिध्य में श्री दक्षिणमुखी बालाजी महाराज का चमेली तेल से अभिषेक करके सुंदर श्रृंगार किया गया। बालाजी महाराज को सहस्रनामावली द्वारा 1008 बिल्व पत्र अर्पण किए गए। बिल्व पत्रों से एवं अशोक पत्रों से झांकी सजाकर महाआरती की गई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे। सभी भक्तों को प्रसाद वितरित कर कार्यक्रम का समापन हुआ।