Friday, June 13, 2025
HealthRajasthan

कैंसर एक लड़ाई है, जिसे हिम्मत से हराया जा सकता है – वसुन्धरा राजे

10 जून, 2025 जयपुर। आज कैंसर पीड़ित बच्चों के बीच पहुँच कर पूर्व सीएम श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा अगर धैर्य और हौसला हो तो कैंसर से जीतना मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही जो कभी लड़ा नहीं। पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि कैंसर भी एक लड़ाई है, जिसे हिम्मत की तलवार से मारा जा सकता है।

पूर्व मुख्यमंत्री राजे बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट और सेंट ज्यूड चाईल्ड केयर इंडिया के माध्यम से चल रहे अस्पताल कविता कैंसर केयर सेंटर में कैंसर पीड़ित बच्चों से मिलने के बाद बोल रही थी। उन्होंने कैंसर पीड़ित बच्चों के कई परिजनों के आसूँ पोछे और उन्हें विश्वास दिलाया कि यह बीमारी ठीक हो सकती है। बस चाहिए दृढ़इच्छा शक्ति।वे बोली ताक़त,शक्ति,प्रार्थना और समय पर इलाज से कैंसर से विजय प्राप्त की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि बहुत लोगों को इस मिशन से जुड़ना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री राजे को यकायक अपने बीच पाकर कैंसर पीड़ित बच्चों के बुझे चेहरे पर मुस्कान आ गई। पूर्व सीएम यहाँ हर वार्ड में गई और भर्ती प्रदेशभर के 48 बच्चों और उनके परिजनों से मिली। उन्होंने कहा कि यह अच्छी पहल है कि कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी यहाँ रहकर उनका इलाज करवा रहें हैं।उन्होंने कैंसर पीड़ित बच्चों के बनाये हुई पेंटिंग्स भी देखी। यहां सिर्फ बच्चों का ही इलाज होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *