एसपी ने किए बालाजी के दर्शन
19 अप्रैल, 22 चिड़ावा। आज झुंझुनूं जिले के एस.पी. प्रदीप मोहन शर्मा ने चार मरूआ श्री बाला जी के दर्शन किए। पिलानी क्षेत्र के एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के पश्चात झुंझुनूं लौटते हुए एसपी प्रदीप मोहन शर्मा स्थानीय डालमिया की ढ़ाणी स्थित चार मरुआ चमत्कारी बाला जी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने बाला जी महाराज के दर्शन किए। इस दौरान चिड़ावा पुलिस उपाधीक्षक सुरेश शर्मा भी उनके साथ रहे।
इस अवसर पर मंदिर के ट्रस्टी उद्यमी हुक्मीचंद लांबीवाला,संतोष लांबीवाला, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुभाष शर्मा, शिवकुमार शर्मा, श्याम सुंदर लांबीवाला,आशु स्वामी आदि ने एसपी शर्मा का स्वागत किया।