पीथावास पंचायत द्वारा हुआ वेक्सिनेशन कैम्प का आयोजन
5 अक्टूबर, 21 जयपुर। आज पीथावास पंचायत द्वारा कालवाड़ रोड स्तिथ मंगलम सिटी में कोविड वेक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। वेक्सिनेशन कैम्प का उद्घाटन पीथावास सरपंच श्रीमती संतोष यादव व सरपंच प्रतिनिधि सीताराम यादव एवं डॉ० रिछपाल सिंह कुड़ी द्वारा हुआ। वेक्सिनेशन कैम्प का आयोजन मुख्य रूप से मंगलम सिटी विस्तार जल प्रबंधन समिति (रजि०) के साथ मंगलम सिटी नागरिक विकास समिति (रजि०) के द्वारा जल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष फूलचंद दादरवाल एवं नागरिक विकास समिति के संरक्षक रणजीत सिंह राठौड़ एवं सचिव रामजी लाल गुप्ता की उपस्थिति में हुआ।
आयोजनकर्ता ने बताया कि वेक्सिनेशन कैम्प में कोविशिल्ड की लगभग 600 प्रथम व द्वितीय डोज़ का मंगलम सिटी निवासियों हेतु सफल वेक्सिनेशन किया गया साथ ही लगभग 300 महिलाओं को करीब 1300 निःशुल्क सेनेटरी पैड भी सूत हेल्थ कंपनी के सहयोग से वितरित किये गए। वेक्सिनेशन सुबह करीब 9 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ। वेक्सिनेशन के दौरान सरपंच प्रतिनिधि सीताराम यादव, समिति की टीम वोलेंटियर के तौर पर उपस्थित रहे और आधारभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए उन्हें पूरा करवाया।
वेक्सिनेशन कैम्प में मुख्य रूप से हनुमानजी, दुष्यंतजी, योगीजी, ओमजी, राजेशजी, राजेंद्रजी, पूजाजी, कमलाजी, निशाजी, अर्चनाजी, मीनाजी, सोनालिका जी, संगीताजी एवं अंजू जी एक टीम और वालेंटियर की भांति उपस्थित रहे।