मंगलम सिटी नागरिक विकास समिति ने किया नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों का स्वागत
15 सितंबर, 2021, जयपुर। कालवाड़ रोड स्तिथ मंगलम सिटी नागरिक विकास समिति (रजि०) ने कल झोटवाड़ा पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का मंगलम सिटी के मेन सर्किल पर स्वागत सम्मान आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य वार्ड 35 से श्रीमती अचरज कंवर एवं झोटवाड़ा पंचायत समिति वार्ड 11 से श्रीमती बसंती देवी अपने प्रतिनिधि सहित उपस्थित हुई। समिति के सक्रिय पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम संयोजक दुष्यंत सिंह राठौड़ एवं लक्की बड़बड़वाल रहे। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हनुमानजी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जीते हुए प्रत्याशी का सम्मान एवं साथ ही मंगलम सिटी में आधारभूत सुविधाओं से सम्बंधित मुद्दों के लिए मुख्य अतिथि को अवगत कराना एवं उन्हें मंगलम सिटी की जनता द्वारा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रदान करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंगलम सिटी के बुजुर्ग व अनुभवी शर्मा जी द्वारा की गई।
कार्यक्रम में जीते हुए प्रत्याशी के प्रतिनिधि श्री सुरेंद्र जी व श्री ओम प्रकाश जी ने नागरिक समिति द्वारा दिए गए ज्ञापन पर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम सब एक हैं और हम निश्चित ही मंगलम सिटी की आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाते हुए विकास करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष योगी जी, फूल जी, ओम जी, नटवर जी, पूजा जी, कांता जी, शंकर जी, किशन जी, समस्त बुजुर्ग टीम के साथ समस्त मंगलम सिटी महिला शक्ति उपस्थित रही।