राजस्थान पुलिस दिवस पर निर्भया टीम ने ली शपथ – जयपुर पुलिस
आज गुरुवार 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वायड टीम ने अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा के नेतृत्व में त्रिमूर्ति सर्किल स्तिथ शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र के साथ पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा ने सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी उसके बाद निर्भया टीम ने पुष्प अर्पित किये।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा ने निर्भया टीम को यह शपथ दिलाई कि ” मैं संकल्प करती हूं, शपथ लेती हूं कि मैं जनसेवा के लिए एवं सुरक्षा के लिए पुनः नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ अपने आप को समर्पित करती हूँ। जय हिंद। ”
उन्होंने कहा कि पुलिस दिवस के अवसर संकल्प लेने के लिए निर्भया स्कवॉयड टीम लॉक डाउन के सामाजिक दूरी को अपनाते हुए एकत्रित हुई। टीम अंतिम सांस तक जनता की सेवा व सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगी। यह टीम जयपुर के चप्पे-2 व बीट पर तैनात है। बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए इस टीम का नया स्वरूप प्रदर्शित हुआ है। टीम ने जनता को सायरन एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा जागरूक करने का कार्य किया हैं।
उन्होंने जनता से अपील की वे घर पर ही रहे, लॉक डाउन का पालन करे, अनावश्यक घर से ना निकलें, सामाजिक दूरी बनाएं रखें, अफवाहों पर ध्यान ना दे एवं कोई परेशानी होने पर 1090 या 112 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
इसके बाद रामनिवास बाग पर निर्भया टीम द्वारा “निर्भया” शब्द को आकृति पर खड़ी होकर संकल्प को दोहराया तत्पश्चात निर्भया टीम फ्लैग मार्च के लिए रवाना हुई। सुनीता मीणा ने निशुल्क मास्क भी वितरित किये।