फागी में आगामी महायज्ञ हेतु भव्य शोभायात्रा निकाली गई
6 मई, 22 जयपुर। आज जयपुर जिले के धर्म परायण नगरी फागी में 6 मई 2022 से 14 मई 2022 तक होने वाले महायज्ञ के लिए महामंडलेश्वर श्री सुखदेवदास त्यागी जी की अगुवाई व दिशानिर्देश में ऊं लक्ष्मी चंण्डी हर सिद्धी महायज्ञ सामूहिक रूप से सकल समाज फागी के तत्वाधान में होगा।
आगामी महायज्ञ हेतु आज फागी के प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर श्री चारभुजा मंदिर से यज्ञस्थल तक भव्य शोभायात्रा (कलश यात्रा) निकाली गई जिसमें राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार दूदू विधान सभा के लोकप्रिय विधायक बाबूलाल नागर, फागी कस्बे की पंचायत के सरपंच ओमप्रकाश खवास, पूर्व सरपंच सीताराम पारीक, पूर्व सरपंच कन्हैया लाल चिंदौला, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, फागी व्यापार महासंघ के अध्यक्ष कुलदीप श्रीमाल तथा सहित सारा समाज सम्मिलित था।
इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथा वाचक साध्वी सुभद्रा जी ज्ञान की गंगा बहायेगी। कार्यक्रम में जगह जगह शोभायात्रा पर गुलाब के फूलों से पुष्प वर्षा करते हुए, नाचते गाते हुए, भक्तजन साथ साथ चल रहे थे।
जैन महासभा के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने इस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए बताया कि यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम था, इस भव्य शोभायात्रा में साधु सन्तों सहित समाज के सभी पदाधिकारी गण, फागी कस्बे का पूरा व्यापार महासंघ व कस्बे की सारी जनता साथ साथ थी। शोभायात्रा में शांति बनाए रखने के लिए फागी थाना के थाना अधिकारी भंवरलाल वैष्णव ने पुलिस जाब्ता का माकूल इंतजाम रख रखा था एवं सभी पुलिसकर्मी ने शोभायात्रा में शांति-व्यवस्था बनाए रखे हुए थे। शोभा यात्रा में शामिल श्रृद्धालुओं को आयोजकों की तरफ से जगह जगह ठंडा पेय, फल, नींबू, शिकंजी, जूस, मिल्क शेक वितरण किया गया था।