कोविड19 महामारी में समाजसेवी ने मास्क उपलब्ध कराए – जयपुर ग्रामीण पुलिस
आज शुक्रवार को वैश्विक कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई में संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी कर रहे जयपुर ग्रामीण पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों की कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु समाजसेवी रामधन उर्फ पप्पू व रामकिशोर, वैशाली नगर, जयपुर द्वारा लगभग 1100 मास्क उपलब्ध कराए गए।
इस अवसर पर जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने समाजसेवियों का अत्यंत सराहनीय कार्य करने पर आभार व्यक्त किया तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही जनता से अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन का पालन करें एवं घर पर ही रहें।