मकर संक्रांति पर निर्भया स्क्वायड का जन जागृति कार्यक्रम
जयपुर, 13 जनवरी। जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वायड टीम ने दी मकर सक्रांति की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं साथ ही जनता से अपील करते हुए नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वायड एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना ने बताया कि मकर सक्रांति के दिन निर्भया स्क्वायड लगातार जन जागृति का कार्यक्रम करेगी पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से जनता को संदेश देगी की सुबह 6:00 से 8:00 तक तथा शाम को 5:00 से 7:00 बजे तक 31 जनवरी, 2021 तक पतंग ना उड़ाए जिससे कि परिंदों को कोई परेशानी ना हो, साथ ही लाउडस्पीकर भी ना बजाएं।
दो पहिया वाहन पर चलने वाले लोग वाहन की स्पीड धीमी रखें तथा गले में मफलर एवं हेलमेट जरूर लगाएं
छोटे बच्चे मैदान में ही पतंग उड़ाए अगर बच्चे छत से पतंग उड़ाते हो तो अभिभावक निगरानी रखें ताकि कोई दुर्घटना ना हो, पतंग के पीछे भागे नहीं। मकर संक्रांति त्योहार है प्यार का, उल्लास का, दया का और दान का इसलिए हम सब मिलकर त्योहार जरूर मनाएं।
पतंग जरूर उड़ाए बस जरूरत है – अपना ध्यान रखें।
अपनों का ध्यान रखें। जनता का ध्यान रखें। परिंदों का ध्यान रखें।