Friday, April 18, 2025
Rajasthan

20 लाख रूपये की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

जयपुर 13 जनवरी। राजस्थान पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राईम ब्रांच की स्पेशल टीम ने बुधवार को कोटा शहर के अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में सवारी गाड़ी में सवार एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 100 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्त प्रेमाराम पुत्र पांचूलाल, बरखेड़ा, राजगढ, झालावाड़ का रहने वाला है। बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 लाख रूपये है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में कांस्टेबल रविन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, सीआईडी ( अपराध ) डाॅ.रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि क्राईम ब्रांच की स्पेशल टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना पर महानिरीक्षक पुलिस श्री विजय कुमार सिंह के निर्देशन में यह कार्यवाही की गई। उप अधीक्षक पुलिस, पुष्पेन्द्र सिंह राठौड के सुपविजन में हैड कांस्टेबल शंकर दयाल व कांस्टेबल रविन्द्र सिंह, मदन शर्मा, राधामोहन एवं करणी सिंह की एक टीम का गठन कर कोटा भेजी गई।

बुधवार को टीम ने कोटा पंहुचकर वृताधिकारी चतुर्थ कोटा शहर श्री मुकूल शर्मा एवं स्थानीय अनन्तपुरा थाने के सहयोग से कोटा-झालावाड रोड पर पुराने थाने के सामने गाडी को रूकवाया गया तो तस्कर ने गाड़ी से उतरकर भागने की कोशिश की, जिसे टीम द्वारा दबोचकर गहनता से तलाशी ली गई। गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार कीमत 20 लाख रूपये आंकी गई है।
श्री रवि प्रकाश मेहराड़ ने बताया कि तस्कर के विरूद्ध कोटा के अनन्तपुरा थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रारम्भिक पूछताछ में तस्कर प्रेमाराम ने बताया कि वह यह स्मैक ईन्द्रगढ निवासी इरफान को देने जा रहा था, जो आगे लाखेरी, इन्द्रगढ, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर में स्थानीय तस्करों को सप्लाई करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *