22 जिलों में विप्र सेना शक्ति का हुआ गठन
जयपुर 13 जनवरी, 2021 विप्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील तिवाड़ी ने आज राजस्थान में विप्र सेना के अपने संगठन का विस्तार करते हुए विप्र सेना शक्ति (महिला प्रकोष्ठ) की कार्यकरिणी का गठन करते हुए 22 जिलों में विप्र सेना शक्ति (विप्र सेना – महिला प्रकोष्ठ) जिला प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
मातृशक्ति की प्रेरणा से ही ब्राह्मण परिवार मज़बूत होगा व समाज संगठित होगा इसी विचार के साथ :
प्रथम चरण में राजस्थान के जयपुर, सीकर, अजमेर, जोधपुर, भरतपुर, बीकानेर, चुरू, झुंझुनूं, सिरोही, टोंक, धौलपुर, बाड़मेर, दौसा, बूंदी, भीलवाड़ा, झालावाड़, करौली, नागौर, सवाई माधौपुर सहित अन्य कुल 22 जिलों में जिला प्रभारियों की नियुक्ति की गई।
दूसरे चरण में शेष जिलों की महिला जिला प्रभारियों की सूची जारी कर दी जाएगी। ये जानकारी डॉ. जितेंद्र शर्मा,
प्रदेश उपाध्यक्ष विप्र सेना राजस्थान ने मीडिया को दी।