यूपी-एमपी के 24 जुआंरी जुआ खेलते हुए गिरफ्तार
27 मार्च, 22 धौलपुर। आज उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्य से राजस्थान के जिला धौलपुर के मनिया थाना क्षेत्र में जुआ खेलने आए 10 जुआरियों समेत कुल 24 जुआरियों को जिला स्पेशल टीम, साइबर सेल एवं थाना मनिया पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दांव पर लगे 3.65 लाख रुपए एवं 6 मोटरसाइकिल जब्त की गई है।
धौलपुर एसपी शिवराज मीना ने बताया कि रविवार को डीएसटी एवं साइबर सेल प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि मनिया थाना क्षेत्र के लाडमपुर गांव में एक खेत में अवैध तरीके से जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह व सीओ दीपक खंडेलवाल के सुपर विजन तथा ड़ीएसटी प्रभारी हीरा लाल व साइबर सेल प्रभारी विजय सिंह हेड कांस्टेबल के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर लाडमपुर गांव के पास खेतों में दबिश दी गई। जहां से जुआ खेलते कुल 24 जुआरियों को ₹365155 मय जुआं उपकरण व 6 मोटरसाइकिल सहित पकड़ा गया।
इन्हें किया गिरफ्तार :-
दबिश के दौरान पुलिस टीम में धौलपुर निवासी रामनिवास कुशवाह, पवन लोधा, भूरी सिंह कुशवाह, नरेश गुर्जर, दीना लोधा, राजू कुशवाह, विजय सिंह गुर्जर, प्रमोद ठाकुर, सिकंदर कुशवाह, जयपाल गुर्जर, प्रेम सिंह कुशवाह, नारायण सिंह लोधा, मेघ सिंह कुशवाह व रामवीर कुशवाह, उत्तर प्रदेश निवासी खेम सिंह ठाकुर, लव कुश त्यागी, अनूप सिंह, दिनेश जाटव, सुनील कुमार, रविंद्र ठाकुर, फरेंद्र ठाकुर एवं विजेंद्र जाटव तथा मध्य प्रदेश निवासी मनोज लोधा एवं सत्यनारायण लोधा को गिरफ्तार कर आरपीजीओ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।