गुढ़ा गौड़जी सड़क हादसे पर राज्यपाल ने दुःख जताया
19 अप्रैल, 22 जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने झुंझुनूं जिले के गुढा गौड़जी क्षेत्र में पिकअप पलटने से हुए भीषण सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया है।
राज्यपाल श्री मिश्र ने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को उनके बिछोह का दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।