UPSC की तर्ज पर RPSC का हो पुनर्गठन – हनुमान बेनीवाल
24 जून, 2025 जयपुर। जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर पुलिस उप निरीक्षक भर्ती को रद्द करवाने तथा राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन करवाने की मांग को लेकर धरना जारी है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि यूपीएससी की तर्ज पर राजस्थान लोक सेवा आयोग का पुनर्गठन होना चाहिए, उन्होंने कहा कि कई पूर्व अध्यक्षों ने अपने चहेते रिश्तेदारों को अधिकारी बना दिया और इस संस्था में बैठे कई भ्रष्ट लोगों ने राजस्थान के लाखों युवाओं के भविष्य को अंधकार में डाल दिया।
सांसद बेनीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा यह कहना कि राजस्थान में अभ्यर्थियों से ज्यादा आरोपी हैं यह साबित करती है कि किस हद तक यह संस्था भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, उन्होंने पुलिस उप निरीक्षक भर्ती को रद्द करने की मांग दोहराते हुए कहा कि इस मामले में जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो हम दिल्ली कूच करेंगे।
सांसद बेनीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार से जुड़े बड़े प्रमाण मिलने के बाद भी सरकार एसआई भर्ती में निर्णय नहीं ले पा रही है जिससे साफ है कि भाजपा भी कांग्रेस के नक्शे कदम पर चलकर पेपर माफियाओं का संरक्षण करने में लगी हुई है|
सांसद बेनीवाल ने राजस्थान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार न भविष्य के युवाओं का संरक्षण कर पा रही है और न ही कानून व्यवस्था को बनाकर रख पा रही है,उन्होंने उदयपुर में एक विदेशी पर्यटक के साथ हुई बलात्कार की घटना को शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस तरह की घटना ने राजस्थान की लच्चर कानून व्यवस्था की पोल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खोल दी ।
एसीबी की स्वायत्तता पर सत्ता का कब्जा दुर्भाग्यपूर्ण-
उन्होंने कहा कि विभिन्न तरह के भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों पर जब कोई जनप्रतिनिधि एसीबी को लिखकर देता है तो ऐसीबी कहती है हमे सरकार से अनुमति लेनी पड़ेगी वहीं भ्रष्टाचार से जुड़े दर्जनों प्रमाणित मामलों में सरकार अभियोजन स्वीकृति नहीं देती जिससे यह स्पष्ट है कि एसीबी की स्वायत्तता पर भी सरकार ने अतिक्रमण कर रखा है।

