Sunday, March 23, 2025
Rajasthan

अब SMS के जरिए FIR की प्रति

6 अप्रैल, 22 जयपुर। आज राजस्थान पुलिस ने परिवादियों की सुविधा के लिए एक और नवाचार किया है । इस नवाचार के तहत पुलिस थानों में प्राथमिकी दर्ज कराने वाले परिवादियों को एसएमएस के माध्यम से घर बैठे ही एफआईआर की प्रति उपलब्ध हो सकेगी।

महानिरीक्षक पुलिस एससीआरबी श्री शरत कविराज ने बताया कि एसएमएस के माध्यम से एफआईआर दर्ज होने की सूचना देने के संबंध में पूर्व में ही सुविधा सृजित की गई थी। अब इस सुविधा का विस्तार करते हुए एक लिंक और जोड़ा गया है । इस जोड़े गए लिंक के माध्यम से परिवादी ईसाइन की हुई एफआईआर की प्रति प्राप्त कर सकेंगे। अब एफआईआर पर ईसाइन अनिवार्य कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *